WhatsApp Status and Shayari Collection in Hindi
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली !!
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है
भूल जाता है कि आधा चाँद भी बहुत खूबसूरत होता है !!
मैं शायर हूं मोहब्बत का, इश्क़ से नज्म सजाता हूं…
कभी पढ़ता हूं महोब्बत को, कभी मोहब्बत लिख जाता हूं..!!
रोज नही मिल पाते तो कभी कभी मिला करो
मिल कर याद रहे हमेशा कुछ इस तरह मिला करो !!
मिल कर याद रहे हमेशा कुछ इस तरह मिला करो !!
मैंने पलकों को चमकते हुए देखा है अभी,
आज, आँखों में कोई ख़्वाब तुम्हारा होगा !!
आज, आँखों में कोई ख़्वाब तुम्हारा होगा !!
लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब…..!!
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा. !!
उस को भी हम से मोहब्बत हो जरूरी तो नहीं…
♥️

इश्क ही इश्क की क़ीमत हो जरूरी तो नहीं !!
उसे न सोचा कर, तेरी आदत बन जाये फिर ऐसी आदतें बदलना भी नहीें मुमकिन !!
खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो…!
कुछ रौनकें खुद से भी होती हैं…!!
कुछ रौनकें खुद से भी होती हैं…!!