Ultimate Shayari Collection in Hindi

Ultimate Shayari Collection in Hindi
shayri_quotes_99hindistatus
कहती है मुझे जिंदगी कि मैं आदते बदल लूँ…
बहुत चला मैं लोगों के पीछे अब थोडा खुद के साथ चलूँ…!!


ख्वाब तो सब मीठे देखे थे…
ताज्जुब है… आँखों का पानी खारा कैसे हो गया…??


मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ…!!   

टूटे दिल वालोँ को सतानेँ का बहाना है बस दुनियाँ वालोँ का…
क्या रोज डेँ… क्या प्रपोज डे… क्या वेलेँनटाईन डेँ… !!


देखते है अब किस की जान जायेगी…
उसने मेरी और मेने उसकी कसम खाई हैं…!!


बचपन में सब पूछते थे कि बड़े होकर क्या बनना है…
अब जाकर जवाब मिला है कि फिर से बच्चा बनना है…!!


ज़मीन पर उगती हैं या आसमान से आती हैं…
ये बे-इरादा ख़ामोशी कहाँ से आती हैं…!!


अजीब हालात होते है… मोहब्बत में दिल के भी…
उदास जब भी यार हो… कसूर अपना लगता है…!!


लोग कहते है पागल का कोई भरोसा नहीं…
कोई ये नहीं सोचता की भरोसे ने ही उसे पागल कर दिया…!!


महसूस कर रहा हूँ… मैं अकेला हूँ…
कोई तो पास आके कह दे… मैं तेरा हूँ…!!


जब भी तन्हाई में जी लेने की बात आई
तुमसे हर एक मुलाकात मुझे याद आई !!


तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ मुझे..
तुम्हें भुलाने में शायद मुझे ज़माना लगे… !!


सोचता हूँ अब खुद पर ही लगा दूँ इल्जाम…
दिल मानता ही नहीं की तुम मतलबी थे…!!


जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है… वही आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं…
औरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले हैं…!!


थोडा अकड़ के चलना सीख लो दोस्तों…
मौम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे…!!