Two Line Shayari Collection for WhatsApp Status

Two Line Shayari Collection for WhatsApp Status
shari_hindi_99hindi
Jo mar chuke hai kisi aur par….
Hum zinda hai unke. Liye…  !!


ग़र इश्क़ करो तो अदब ए वफ़ा भी सीखो ये चंद दिनों की बेकरारी मुहब्बत नहीं होती..!!


जरूरी नही कि मोहब्बत में रोज बातें हो,
खामोशी से एक दूसरे की DP देखना भी इश्क़ है.. !!        




फिर उसकी इच्छा ने
दिल में जन्म लिया ,
फिर दिल ने
कहना नहीं माना मेरा… !! 


सब बदल गए हैं
अब अपना भी हक बनता हैं…!!


उसने पूछा कोई आखिरी ख्वाहिश….😟
जुबान पर आ गया सिर्फ तुम.. !!
shari_hindi_99hindist
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही…
हमें तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला..!!


वो आयेंगे मरहम लगाने को, 
इसी उम्मीद में जख्म संभाले बरसों हमनें…. !!


हासिल करके तो हर कोई मोहब्बत कर सकता है !!
बिना हासिल किए.. किसी को चाहना कोई हमसे पूछे..!!


ये जो हर मोड़ पे आ मिलती है मुझसे..😁
ये बदनसीबी मेरी दिवानी तो नहीं है..!!


लापरवाही ही भली है,
परवाह करो तो लूट लेते है लोग..!!


तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था
शायद तुझे वक्त
गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी..!!


मत किया कर….
ऐ दिल किसी से 
मोहब्बत इतनी…!
जो लोग ठिक से 
बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे….!!


बचपन के खिलौने सा..
छुपा लूं तुम्हें…
पाँव पटकूँ…आँसू बहाऊं ..
पा लूं तुम्हें… !!


सुनो…
अब लौट कर मत आना
दिल मेरा संभल चुका है.. !!


ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की
मगर जब किस्मत में ही दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे ना होती…!!


वो ढूंढ रहे थे हमें भूल जाने के तरीके 
हमने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी..!!


लौट आती है हर बार मेरी दुआ खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है !!