Top Valentine Day Shayari in Hindi

पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर ||  


इस वैलेंटाइन डे पर
पत्नी ने पूछा
आपको क्या पसंद है
और हम उन्हें देखते रहे || 



न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी || 



कहने के तो बोहत सारे है लोग हमारे,
पर जब वही लोग हमें “आप” का कह के बुलाते है,
खुदा क़सम दुनिया भर की ख़ुशी मिल जाती है || 



दिल को छु जाती है,
एक तुम और एक बाते तुम्हारी || 



धूप मायूस लौट जाती है.
छत पेँ कपङेँ सुखाने आया करो || 



में भी मनाऊंगा #Valentine

मेरी Valentine ह मेरी
#pyari_maa
माँ के जैसा प्यार कोई दे नहीं सकता,
कसम से माँ कि जगह कोई ले नहीं सकता || 



उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,

दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती ||