Shayari Collection, WhatsApp Status, Hindi Status
ज़िन्दगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो अपने दुःख से प्यार करना क्योंकि दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे !!
फासले दिलों में, दिनों के फासले से भी आते हैं..
मुलाकातों का सिलसिला बनाये रखना चाहिए !!
खुल जाता हैं तेरी यादों का
बाज़ार रोज़ सुबह सुबह
और हम उसी रौनक में
पूरा दिन गुज़ार देते हैं….!! 😌😌
तुम दूर हो मुझसे, मैं परेशान नहीं होता……पर किसी और के इतना पास हो….बात तो यह बर्दाश्त नहीं होती 😢😢
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
हमे बस खुदा ने ही तड़पते देखा है.
हम तन्हाई मे बैठ के रोते है,
पर लोगो ने हमे हर वक़्त हस्ते देखा है !!😢😢
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आके गले लगा लें मेरी इजाजत के बगैर !! 💗💗
Mein jaanta hoon nahin likha
khuda ne kuch meri taqdeer mai
Mein toh namazo me sirf apni
Duaon ko azmaata hoon !!
khuda ne kuch meri taqdeer mai
Mein toh namazo me sirf apni
Duaon ko azmaata hoon !!
मालूम हैं इस दुनिया को हम खुश ना कर पाएगे।
जितनी भी होगी औकात कोशिश तो करते जाएंगे !!
दिल ही से शुरू होती है…
दिल ही को समझ नहीं आती है .. मौहब्बत….!!
Aisey Badley Hain Zamaney K Tewar K Ab
Log Karte Hain Mohabbat Bhi Irada Kar K…!!
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता !!