Sad Heart Broken and Dard Bhari Shayari in Hindi





कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में ,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम !! 😒😒
हर शख्स किसी न किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है !! 😑😑
क्या थी मजबूरी तेरी जो रास्ते बदल लिए तूने ,
हर राज कह देने वाले ,
क्यों इतनी सी बात छिपा ली तूने !!
मिलता तो बहुत कुछ है … इस ज़िन्दगी में..!!
पर हम गिनती उसी की करते हैं …जो हासिल ना हो सका..??
उस शक़्स से कभी झूठ नहीं कहना……,
जिसे आपके झूठ पर भी बेइंतहा यकीं हो….!!
मुहब्बत सिर्फ सब्र के अलावा कुछ नही।
हर इश्क़ को मैंने इंतज़ार करते देखा है !!
देखा पलट कर उसने चाहत उसे भी थी ,
दुनिया से मेरी तरह शिकायत उसे भी थी ,
वो रोये थे मुझको परेशान देख कर ,
उस दिन पता चला मेरी जरूरत उसे भी थी !! 😓😓
लिख कर चंद लाईने, तुझको दुखडा सुना देते हैं…….
आवाज नहीं निकलती तेरे सामने,
एक शायरी ही हैं जिसमे हम, अपने सारे गम बहा देते हैं !! 😔😔
उड़ जायेंगे तस्वीरों से,
. रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं,
. परिंदो की तरह हम !!
तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो..
मैंने जिसमे तुझको माँगा नहीं
मेरे लव पे ऐसी दुआ ना हो !! 💘💓
तन्हाई दूर करने की फिराक में हैं ये मुस्कुराहटें …. दुआ करना कामयाबी मिले …!! 😊💕
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती
मैं अचानक मर जाऊं तो मुझे माफ कर देना !!
“हमने एक माला की तरह तुमको
अपने आप में पिरोया है,
याद रखना, टूटे अगर हम तो
बिखर तुम भी जाओगे।”❣️
Hi,
Share our collection of inspirational and famous quotes by authors you know and love. Share our Quotes of the Day on the web, Facebook, Twitter, and blogs
Quote of the Day
Spread The Quote
15 August Status in Hindi Downoad for WhatsApp and Facebook
Nyc Quotes True Love Sad Shayari In Hindid
Nice Article
Please Visit For
DP For Girls
Sad Dp For Girls
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Romantic and All Categories poetry available here.
Also read – Aashiqui Shayari in hindi