Romantic and Sad Shayari Collection, Valentine’s day Shayari Collection

तुम्हारी सांसों की महक समायी है इस दिल में ..
बस तुम दिखाई देते रहना दिल धड़कता रहेगा !!
इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद,
इतनी मोहब्बत, उफ्फ…कोई मतलबी ही होगा !!


अक्सर सूखे हुए होंठों से ही होती हैं मीठी बातें
प्यास बुझ जाये तो अल्फ़ाज़ और इंसान दोनों बदल जाया करते हैं  !!
शरारत में कभी तुमने पकड़ा था मेरे हाथ को, 
ये उँगलियाँ आज भी तुम्हारे छूने का अहसास दिलाती हैं !!
उम्मीद नहीं कि इक रोज़ मुहब्बत रंग लाएगी
बस दिल को तुम्हारे इंतज़ार में लुत्फ़ आता है !!
क्यों किया तुझसे इश्क़ तुझे ,ये बताना जरूरी तो नहीं
फासलों में भी होती है चाहत,पास आना जरूरी तो नहीं !!
कोशिश भी मत करना
किसी और के पास जाने की
तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो !!
                                                


पायल को रोकूँ तो कँगना शोर मचाता है ..
दिल के हर कोनो में तुम्हारा इश्क ही नजर आता है !!


कसूर तो बहुत किये हमने,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ हम बेकसूर थे !!
बहुत खास होते हैं वो लोग
जो आपकी आवाज़ से
आपकी खुशी और दुख का अंदाज़ा लगा लेते हैं !!
किस्मत और मोसम
वक्त के हिसाब से बदलता हैं
ज़ोर जबर्जस्ती नहीं !!
सुहाने मोसम मे नदी का किनारा
गाल आप का पर Kiss हमारा हो !!
दर्द को भी “आधार” से जोड़ दो साहेब…
जिन्हें मिल गया हो उन्हें दुबारा ना मिले !!
मरने के बाद भी उसने छोड़ा नही दिल जलाना 
रोज़ फ़ेंक जाती है फूल कब्र कि साथी पर !!
सुनो, अल्फ़ाज़ आइना है मेरे, जख्म-ए-मोहब्बत के !!
उठा के देख लो चाहे, अधूरी मोहब्बत की किसी भी कहानी को !!


किसी और का हाथ कैसे थाम लूँ…
वो तनहा मिल गया कभी तो क्या जवाब दूंगा ?
रूह से जान निकल जाती है तेरी ख़ामोशी पे 
लाख नाराज़ रहो पर बात हमेशा करना !! 

रिश्ते वक़्त की कमी से नहीं,
अहसासों की कमी से बिखरते हैं !!
पतंग सी हो गयी है मोहब्बत की चाह,
जितना ढील दो उतना दूर जाती है !!
बताओ कैसे निकलता होगा
जनाज़ा उनका,
वो लोग जो अन्दर से मर जाते है !!
वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह कर, माहौल बदल दिया !!