Best Shayari Collection in Hindi

खास तो बहुत हैं हम भी उनके…
मगर… उनकी फुर्सत के हिसाब से…!!
तेरी ज़ालिम अदाओं ने क़ायल कर डाला,
ठिकाना होते हुए भी बंजारा बना डाला..!!
दर्द खुद ही तुम्हारे गले पड़ जायेगा,
जब तुमको किसी से इश्क़ हो जाएगा !!
एक तू ओर एक तेरी याद,
करके छोड़ेगी मुझे बर्बाद !!
ऐ ख़ुदा एक रहम मुझपे कर दे,
मुझे उसकी महोब्बत के क़ाबिल कर दे !!
मैंने ओ हमेशा मोहब्बत की थी तुझसे
नफरत का सिलसिला तो तूने शुरू किया..!!
                                                             
सिर्फ जहर ही मौत नहीं देता…
कुछ लोगों की बातें ही काफी होती है…!!
क़रीब आओ तो शायद समझ में आ जाए…
कि फ़ासले तो ग़लत-फ़हमियाँ बढ़ाते हैं…!!
अभी जो दिल में… हल्की सी ख़लिश महसूस होती है…
बहुत मुमकिन है… कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए…!! 
कमजोरियां मत खोज मुझमें…
एक तू भी तो शामिल है… मेरी कमजोरियों में…!!
मोहब्बत में धोखा भी जायज़ है…
ग़र ये नफ़रत शिद्दत से की जाए…!!
हिदायत हो तो ख़ुद की पैरवी कर लूँ…
एक अरसा हुआ ख़ुद पे झूठे जुर्म मढ़ते हुये…!!
मेरी पाकीज़गी पे सवाल करते हैँ…
जो शख़्स अपनी नीयत ही नापाक रखते हैँ…!!
ज़िन्दगी को नरक बोलने वाले…
कभी किसी गरीब को अपने पास बैठाकर पूछना ज़िन्दगी क्या है…!!